नर्मदापुरम् ।अशोक नगर में आयोजित होने जा रही सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता में नर्मदा पुरम की होनहार बेटी आर्य थापक का चयन वजन समूह 35 किलोग्राम में हुआ। आर्या थापक कोच वैशाली तिवारी से कुराश खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। आर्या की खेल की शुरुआत समर कैंप से हुई थी ।समर कैंप के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आर्या ने स्वर्ण पदक अर्जित करा था l पढ़ाई में श्रेष्ठ और अब्बल होने के साथ-साथ आर्या ने कुराश खेल को चुना।आर्या का कहना है कि मुझे कुराश खेल बहुत ज्यादा पसंद है। और मैं कुराश में कुछ आगे अच्छा करना चाहती हूं ।इस उपलब्धि पर भारतीय कुराश महासंघ तकनीकी सचिव राहुल व्यास कोच वैशाली तिवारी,एवं पिता दीपक थापक एवं माता नेहा थापक ने बिटिया को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी l
*🌈💫राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में आर्या थापक का चयन हुआ*
July 29, 2023
0