नर्मदापुरम। उत्तर रेलवे, अम्बाला मण्डल के सरहिंद-नांगल डैम, चंडीगढ़ -सन्हवाल,सहारनपुर -अम्बाला कैंट एवं अम्बाला कैंट- दिल्ली रेल खण्ड में गत दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण इस खण्ड से होकर चलने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इसी कड़ी में दिनांक 10.07.2023 को गाड़ी संख्या 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई थी। जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 12.07. 2023 को गाड़ी संख्या 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। दिनांक 11.07.2023 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से प्रस्थान कर डॉ. अम्बेडकर नगर जाने वाली गाड़ी संख्या 12920 मालवा एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है। अतः यह गाड़ी 12 जुलाई को भोपाल नहीं आएगी। यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।
*💫🌈अम्बाला रेल मंडल में हो रही भारी बारिश के कारण कुछ ट्रेने प्रभावित होंगी*
July 11, 2023
0