Type Here to Get Search Results !

Video

*नगर महिला कांग्रेस की बैठक संपन्न*

 नर्मदापुरम/इटारसी।राज्यसभा सांसद वरिष्ठ अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय  विवेक कृष्ण तनख़ा के इटारसी आगमन के संबंध में नगर महिला कांग्रेस की बैठक पांचवी लाइन स्थित अधिवक्ता रमेश के साहू  के कार्यालय में आयोजित की गई बैठक को वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश के साहू ,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय,पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर,पूर्व पार्षद इरशाद अहमद सिद्दीकी,विनीत चौकसे,जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रीति दुबे,नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नसीम खान,नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका रफतजहां सिद्दीकी,जनपद सदस्य शिरीन आठनेरे ने अपने विचार रखे।नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने 22जुलाई को दोपहर 3.30बजे होटल एक्सप्रेस इलेवन में कांग्रेस समागम में अधिक अधिक संख्या में महिलाओं की उपस्थित होने का निवेदन किया।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस से सविता साहू,सपना गोठी,भावना राठौर,माधुरी चौरे,समीना शाह,श्रीमती रंजना बैनर्जी,ऋतु पटवा,नीता चौहान,रश्मि चौहान,आरती मश्के रामशंकर आठनेरे,चंद्रकांत बहारे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.