नर्मदापुरम। 30 जुलाई को सृष्टि सेवा संकल्प के मार्गदर्शक प्रशांत गुप्ता के मार्गदर्शन में एस पी एम गेट न.4 के उद्यान में वृक्षारोपण किया गया।वृक्षारोपण में औषधीय पेड़ जैसे आंवला, हर्रा , बहेरा इत्यादि के पौधे रोपे एवं उनके फायदे भी बताए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात में सृष्टि सेवकों की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य विषय *प्रबुद्धजन गोष्ठी कार्यक्रम* हेतु रूपरेखा तैयार की गई एवं वृक्षारोपण *जन आंदोलन* कैसे बने जिसमें अधिक से अधिक नागरिकों सहभागिता बने और यह आंदोलन जन आंदोलन बन जाए ।आज इस समय वृक्ष लगाना कितना महत्वपूर्ण हो गया इस पर भी प्रशांत गुप्ता की ओर से चर्चा की गई ।कार्यक्रम की व्यवस्था सभी को बाटी गई हैं ।आगामी कार्यक्रम 20 अगस्त 2023 को समय शाम 4 बजे रखा गया हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में साईं सेवा समिति के नरेंद्र पटेल, राकेश बड़कुल, गजेंद्र आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।प्रबुद्धजन गोष्ठी कार्यक्रम हेतु रूपरेखा तैयारी के लिए हुई बैठक बैठक में नर्मदापुरम के सुष्टि सेवक राजेन्द्र गिरि , अखिलेश गुप्ता , विनय कुमार , नवल किशोर गड़रिया,अमन , रामकिशोर परते , प्रदीप परते, मनोज नागवंशी,विशाल दीवान, संदीप रावत एवं अन्य सुष्टि सेवक उपस्थित रहे।
*सृष्टि सेवा संकल्प नर्मदापुरम इकाई द्वारा वृक्षारोपण*
July 30, 2023
0