नर्मदापुरम/ शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत 26 जुलाई 2023 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया गया! इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह द्वारा विस्तार रूप से कारगिल विजय दिवस के बारे में बताया कि कैसे सेना के जवानों द्वारा देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा बताया गया की सैनिक ही दिन-रात देश की सीमा पर तैनात रहकर हमारे देश की रक्षा करते हैं। हम सभी को भी अपने सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। जिस तरह देश के सैनिकों का देश के प्रति कर्तव्य बनता है, उसी तरह देशवासियों का भी सैनिकों के प्रति कर्तव्य बनता। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती काजल रतन के द्वारा स्टाफ एवं छात्राओं को "पंच प्रण शपथ" दिलाई गई एवं छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर श्री रजनीश जाटव, डॉ. के. आर कोशे श्री रजनीकांत वर्मा, श्रीमती संगीता कहार, कु. आकांक्षा पांडे, सुश्री सुदर्शना राज एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
*🌈💫शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन*
July 26, 2023
0