नर्मदापुरम (नेहा मालवीय)।ट्रेफिक डीएसपी संतोष मिश्रा के मार्गदर्शन मे यातायात पुलिस द्वारा लगातार दुपहिया एव चौपहिया वाहनो की चैकिंग की जा रही है। आज यातायात प्रभारी उमाशंकर और उनकी टीम फोरलेन बाबई रोड पुल के नीचे दुपहिया एव चौपहिया वाहनो की चैकिंग कर जुर्माना वसूला। बताया जा रहा है कि बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले एव बगैर सीट बेल्ट के गाडी ड्राइव करने वालो को समझाईस देते हुए जुर्माना की कारवाई की गयी।
*🌈💫यातायात पुलिस ने बगैर हेलमेट व बगैर सीट बेल्ट के गाडी ड्राइव करने वालो पर कारवाई की*
July 27, 2023
0