नर्मदापुरम /इटारसी। विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल इटारसी नगर समिति की बैठक सुदामा मैरिज हाल पुरानी इटारसी मे संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर समीक्षा हुई। एवं संगठन विस्तार को लेकर कार्य योजना तैयार की आगामी कार्यक्रम जिसमें 11 अगस्त से 20 अगस्त शौर्य यात्रा ,अखंड भारत संकल्प दिवस 14 अगस्त ,16 अगस्त बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा ,और मुख्य विषय शौर्य यात्रा जो कि 9 ,10 सितम्बर को प्रारंभ होगी। इस विषय मे विस्तार रूप से बताया गया। बैठक को विश्व हिन्दू परिषद मध्यभारत प्रांत सहमंत्री गोपाल सोनी ने सम्बोधित किया। संगठन का विस्तार कैसे करना , कार्यसमिति कैसे बनाना है। और संगठन के कार्यक्रम इकाई तक कैसे पहुचा जाये। उस बारे मे विस्तृत रूप से बताया। एवं संगठन के षष्ठी 60 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है। ध्यान मे रखते हुए संगठन की और से सेवा केंद्र खोले जायेंगे ।जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। , इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ,जिला सह कोषाध्यक्ष खितिज भावसार ,जिलामंत्री प्रभात तिवारी , प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी जिला कार्यकरिणी सदस्य राजकुमार मालवीय ,नगर अध्यक्ष राजकुमार बतरा ,नगर कार्यकारी अध्यक्ष महेश बलेचानी ,नगर उपाध्यक्ष संतोष शर्मा ,नगर मंत्री चेतन राजपूत ,बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशीनगर सह संयोजक रिंकू रैकवार , दुष्यंत (पिन्टा) भदरेले ,कार्यकर्ता बंधू जयपाल राजपूत ,राजा साहू ,अभय जोठे ,दिलीप वैष्णव ,नीलेश रिचरिया ,करन सिंह लबिब पटेल , भीम आदि समस्त कार्यकर्ता बंधू उपस्तिथ रहे।
*विश्व हिन्दू परिषद् नगर समिति इटारसी की बैठक सम्पन्न*
July 30, 2023
0