नर्मदापुरम (नेहा मालवीय)। जिले मे अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे लगातार संयुक्त टीम के द्वारा कारवाई की जा रही है। इसी श्रखंला मे आज खनिज निरीक्षक श्रीमती पिंकी परिहार और उनकी टीम के द्वारा शिवपुर थाना प्रभारी संजीव सिंह,और एएसआई शंकर सिह मीना व होमगार्ड सैनिक आशीष और दीपक वर्मा आदि संयुक्त टीम ने शिवपुर के समीप दो डंपरो को रेत खनिज का अवैध परिवहन करते पकडा गया है ।जब्त डंपरो को शिवपुर थाना परिसर मे खडा कराया गया।जिन पर वैधानिक कारवाई की जा रही है।
*🌈💫कलेक्टर के दिशा निर्देशन मे संयुक्त टीम की खनिज के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही*.......*🌈💫शिवपुर थाना क्षेत्र मे दो डंपरो को रेत का अवैध परिवहन करते पकडा गया*
July 27, 2023
0