नर्मदापुरम/ आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर श्री पंकज दुबे द्वारा मतदाता सूची के संबंध में फॉर्म 6 ,7 एवं 8 के निराकरण में अपनाई जानी वाली प्रक्रिया , निर्वाचन संबंधी आवेदनों का निराकरण, बीएलओ रजिस्टर का संधारण , बीएलओ एप का संचालन इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी दी गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर फरहीन खान, निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे सहित उपस्थित रहें।सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण वीसी के जरिए बैठक में शामिल हुए।इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि शिकायतों के निराकरण में अधिकारी कोताही न बरतें। उन्होंने प्रमुख रूप से महिला एवं बाल विकास , राजस्व एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को गंभीरता से शिकायतों का निराकरण करने के निर्द्श दिए।
*💫🌈आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण*
July 12, 2023
0