नर्मदापुरम। मध्य रेल, भुसावल मण्डल के भुसावल-बडनेरा रेल खण्ड पर माना-मूर्तिजापुर स्टेशनों के मध्य आज दिनांक 10.07.2023 को लगभग 18.50 बजे ट्रैक के नीचे की गिट्टी बह जाने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। दिनांक 09.07.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस को बडनेरा से वाया नारखेड़-चंदूर बाजार-इटारसी-खंडवा-भुसावल-जलगांव के रास्ते चलाया जाएगा। दिनांक 10.07.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22940 बिलासपुर -हापा एक्सप्रेस को अजनी से वापस नागपुर लाकर नागपुर से वाया नागपुर-इटारसी-खंडवा -भुसावल-जलगांव के रास्ते गन्तव्य के लिए चलाया जा रहा है। दिनांक 10.07.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस को भुसावल से वाया इटारसी-नानपुर के रास्ते गन्तव्य के लिए चलाया जा रहा है। दिनांक 09.07.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22738 हिसार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को जलंब स्टेशन से अकोला जंक्शन के रास्ते गन्तव्य के लिए चलाया जा रहा है।यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।
*💫🌈भुसावल मंडल में हो रही भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित*
July 10, 2023
0