नर्मदापुरम। कारगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के बलिदान ओर शौर्य को याद करते हुए बुधवार को समेरिटन्स स्कूल में एनसीसी के जेडी, जेडबल्यू के कैडेट्स ने शहीदों को श्रद्धा सहित याद किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रेरणा रावत ने बताया कि किस तरह हमारे सैनिकों ने 60 दिन तक चले इस युद्ध में विषम परिस्थितियों में दुश्मन को कारगिल घाटी से मार भगाया। इस युद्ध में शहीद हुए जवानों के बलिदान की याद में संस्था प्रांगण में संस्था निर्देशक डा आशुतोष कुमार शर्मा, एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर टीओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव, केयर टेकर ऑफिसर ममता चौहान एवम केडिटस के साथ वृक्षारोपण किया। सीनियर केडीट्स पलाश दुबे, काव्य यादव, हनी राजपूत, दिव्यांश सोनी सहित सभी केडिट्स ने मोन धारण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
*🌈💫कारगिल विजय दिवस पर समेरिटंस स्कूल में शूरवीरों को किया याद*
July 26, 2023
0