नर्मदापुरम (नेहा मालवीय)। जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे खनिज एव राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने दो ट्रेक्टर ट्राली सहित एक डंपर को अवैध उत्खनन व परिवहन करते पकडने मे सफलता प्राप्त की है। तत्सबंध मे जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि इटारसी मे खनिज और राजस्व की संयुक्त टीम ने मेहराघाट रेत खदान से रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर दो ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर कृषि उपज मंडी परिसर मे खडा कराया गया है। वही नर्मदापुरम मे निमसाडिया रेत खदान से रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर एक डंपर को जब्त कर देहात थाने मे खडा कराया गया है। वैधानिक कारवाई की जा रही है।
*🌈💫अवैध रेत परिवहन करते एक डंपर सहित दो ट्रेक्टर ट्राली जब्त*.....*💫🌈खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कारवाई*
July 14, 2023
0