नर्मदापुरम । नंद बिहार कालोनी में कालोनी वासियों के द्वारा अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है । ज्ञातव्य हो कि नव निर्मित नंदेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कालोनिवासियों के आपसी संवाद एवं एक पारिवारिक माहौल निर्माण हेतु मंदिर की अमह भूमिका रही है। समय समय पर इस मंदिर में कालोनिवासियों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी तारतम्य में 24 घंटे के अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। कालोनी के भागीरथ मीना द्वारा बताया गया कि यह मंदिर हमारे कालोनी परिवार का एक ऐसा स्थान है जहां पर प्रतिदिन आरती के समय सभी एकत्रित होते हैं एवं पारिवारिक एवं कालोनी के विकास की चर्चा करते हैं सभी अपने एवं अपने परिवार के जन्म दिन भी मंदिर में ही मनाते हैं । सुबह कार्यक्रम की शुरूआात में नंद बिहार कालोनी के भागीरथ मीना हरगोविंद शुक्ला सतीश सोनी कपिल मीना दौलतराम सुनानिया रामकुमार गौर हरगोविंद यादव मुनमुन शुक्ला अनय गौर आदि के द्वारा प्रारंभिक पूजन कर पाठ प्रारंभ कराया गया। पूजन आचार्य पंण्डित अजय दुबे के शिष्य पंण्डित अनुराग शर्मा के द्वारा कराई गई ।
*🌈💫नंद बिहार कालोनी में कालोनी वासियों के द्वारा अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन*
July 29, 2023
0