नर्मदापुरम/ सिवनी मालवा।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने के उपरांत संस्था की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनीता वर्मा जिला महिला मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य नर्मदा पुरम द्वारा की गई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रघुनंदन रघुवंशी सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात की गई कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित रघुनंदन रघुवंशी ,श्रीमती अनीता वर्मा ,राकेश कुमार मिश्रा, संकुल प्राचार्य रामभरोस चौधरी एवं संस्था के प्राचार्य राम मोहन रघुवंशी द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला तत्पश्चात संस्था की ओर से सेवानिवृत्त होने पर चंद्र प्रकाश शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया तथा संस्था की ओर से शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती दुर्गाबाई परते सचिव चंद्रकांत मालवीय एवं सहायक सचिव प्रदीप गौर द्वारा भी शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह दिया गया प्राथमिक शाला खेड़ी के प्रधान पाठक रामचंद्र गौर द्वारा भी स्मृति चिन्ह दिया गया सभी वक्ताओं द्वारा दीर्घायु की कामना की गई कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी हर्षिता गौर तथा पलक श्रीवास्तव द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए उसके पश्चात सेवानिवृत्त शिक्षक सीपी शर्मा द्वारा सभी बच्चों को उपहार स्वरूप टिफिन वितरण किए गए कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वल्पाहार कराया गया कार्यक्रम में रवि गोरेवर, राकेश कुमार साहू, हर्ष वर्मा, भागीरथ योगी, लोकेश कुमार गौर, राजेश कुमार देवडिया, शिव शंकर चौधरी, सबल सिंह सोलंकी, योगेंद्र मालवीय, रेशम लाल मेहता, आशीष यादव, श्रीमती सुनीता राजपूत अखिलेश यादव, अर्पित कुमार मिश्रा ,श्याम बाबू मालवीय एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे संस्था के शिक्षक राजेश कुमार देवडिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
*🌈💫सेवानिवृत्त होने पर संस्था की ओर से दी भावभीनी विदाई- मन लगाकर करें पढ़ाई*
July 31, 2023
0