नर्मदापुरम। बादल गरजे, बिजली चमके ,नहीं खड़ें होना पेड़ के पास , बात यह खास रखना है याद , इस तरह का गीतमय संदेश बच्चों ने सुना, गाया और प्रयोग करके समझा । यह सब कुछ हुआ नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारका सारिका घारू द्वारा स्वयं के व्यय पर बनाई गई हायर सेकंडरी स्कूल सांडिया की विज्ञान प्रयोग शाला में । यह कार्यक्रम नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत किया गया ।विद्या विज्ञान कें अंतर्गतआपदा प्रबंधन के आयोजित कार्यक्रम में सारिका ने बताया कि बरसात के इन दिनों में आकाशीय बिजली के गिरने से नुकसान की खबरें आती रहती हैं । पेड़ के नीचे खड़े रहने वाले अक्सर इसके शिकार होते हैं । चूंकि बिजली किसी सहारे से पृथ्वी तक पहुंचना चाहती हे इस कारण बिजली पेड़ों की तरफ आकर्षित होती है ।आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय बताते हुये सारिका ने कहा कि बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े हों । किसी मकान में आश्रय ले सकते हें । अगर बंद वाहन में यात्रा कर रहे हैं तो वाहन के अंदर ही रहें । खुली छत वाले वाहन में यात्रा न करें । बिजली या अन्य धातु के खंभे से दूर रहें । घर में रहते हुये बिजली के उपकरणों से दूर रहें । खिड़किया एवं दरवाजे बंद रखें । घर की पाईप लाईन अगर धातु की है तो नल आदि से दूर रहें।सारिका ने बताया कि बिजली गिरने की घटना के समय बिजली एक अरब वोल्ट तक हो सकती है । इसमें कुछ हजार से लेकर दो लाख एम्पीयर तक धारा प्रवाह हो सकता है । इस समय इसका ताप सूर्य के सतही ताप से लगभग 4 गुना अधिक तक हो सकता है ।सारिका द्वारा आदिवासी क्षेत्रों जहां बच्चे दूर से आना जाना करते है वहां भी यह कार्यक्रम प्रयोग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है । तो रखना है यह याद , बिजली की है दोस्ती ऊंचे पेड़ों के साथ ।क्या है आकाशीय बिजली –सारिका ने बताया कि बिजली कड़कना प्राकृतिक है । बादलों के अंदर गर्म हवा की गति से धन आवेश उपर की ओर तथा नीचे ठंडी हवा होने से ऋण आवेश रहता है । जब इस आवेश की मात्रा अधिक हो जाती है तो इसके पृथ्वी पर गिरने की आशंका बढ़ जाती है । वह किसी सुचालक की तलाश करके पृथ्वी तक आना चाहती है और यह काम पेड़ या खंभे करते हैं । इसके नीचे खड़ा व्यक्ति पानी से तो कुछ देर बच सकता है लेकिन बिजली गिरने की दुघर्टना की सभावना बढ़ जाती हे ।
*💫🌈बिजली की है दोस्ती , ऊंचे पेड़ के साथ, रखना ये याद – सारिका घारू*.....*💫🌈बादल गरजे, बिजली चमके ,नहीं खड़ें होना पेड़ के पास*.....*💫🌈कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आपदा प्रबंधन के अंतर्गत कार्यक्रम*
July 18, 2023
0