नर्मदापुरम/ चना , मसूर, सरसों के किसानों को भुगतान की कार्यवाही शीघ्र की जाए। यह निर्देश कमिश्नर श्रीमन् शुक्ला ने बैतूल , हरदा एवं नर्मदापुरम जिले के उप संचालक कृषि को दिए हैं। कमिश्नर श्री शुक्ला ने बुधवार कमिश्नर कार्यालय में कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने तीनों जिले में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैतूल , हरदा एवं नर्मदापुरम में वर्षा की स्थिति एवं खरीफ फसलों की स्थिति की भी जानकारी ली।उन्होंने उर्वरकों और बीज के भंडारण की समीक्षा कर किसानों तक खाद की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में शासन स्तर से उर्वरकों और बीज की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। मूंग उपार्जन की समीक्षा कर कमिश्नर श्री शुक्ला ने उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जन कार्य सुचारू रूप से किया जाएं। अधिकारी खरीदी केंद्रों का लगातार निरीक्षण करें। केंद्र पर मानक स्तर की ही मूंग खरीदी जाएं। केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहे। किसानों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखें।सहकारिता विभाग की समीक्षा कर कमिश्नर श्री शुक्ला ने अभियान चलाकर तीनों जिले में वनपट्टा धारियों को केसीसी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के खरीफ फसल ऋण वितरण की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर केसीसी के प्रकरण के निराकरण में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना की समीक्षा कर फिश पार्लर का भी प्रभावी ढंग से संचालन करने के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा कर नर्सरियों की व्यवस्थित तार फेंसिंग किए जाने और वहां पानी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण किया जाएं। भुगतान संबंधी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रहें। उन्होंने उक्त सभी विभागों को एपीसी को बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया। बैठक में संयुक्त आयुक्त जी सी दोहर सहित उक्त सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
*💫🌈किसानों को भुगतान की कार्यवाही शीघ्र की जाए : कमिश्नर श्री शुक्ला*.....*💫🌈केसीसी के प्रकरणों की स्वीकृति में गति लाएं*
July 12, 2023
0