नर्मदापुरम। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल सदस्यों ने शुक्रवार को अटलबिहारी एवं गुरुगोविंद सिंह पार्क में उनके द्वारा लगाएं गए पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनका पूजन किया गया एवं उनके संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया। नर्मदापुर युवा मंडल सदस्य मनीष परदेशी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए टीम नर्मदापुर युवा मंडल ने पिछले दिनों लगाए पौधों को हमारे द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया है। हमारा आज , कल और हर दिन प्रकृति की ही देन है इसीलिए हम सबको मिलकर प्रकृति की रक्षा व संरक्षण का करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर नर्मदापुर युवा मंडल सदस्य विशाल दीवान , कामलराव चव्हाण , रूपेश राजपूत , सुमित गौर सहित अन्य सदस्यों ने भी प्रकृति संरक्षण के लिए पौधों को रक्षा सूत्र बांधे।
*🌈💫विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर युवाओं ने पौधों का पूजन कर बांधे रक्षासूत्र*
July 28, 2023
0