नर्मदापुरम। आईआरसीटीसी टिकटिंग सेवाओं में अस्थायी व्यवधान को देखते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती रश्मि बघेल के निर्देशन में यात्रियों की सुविधा के लिए त्वरित संज्ञान लेकर भोपाल मंडल के इटारसी,रानी कमलापति, भोपाल, बीना, गुना स्टेशनों पर अतिरिक्त पीआरएस टिकट काउंटर और हेल्प डेस्क खोले गए। आरक्षण एवं रिफंड का कार्य सुचारू रूप से चलता रहा। यात्रियों को आरक्षण कराने अथवा रिफंड लेने में कोई असुविधा नहीं हुई।वेबसाइट की बुकिंग दोपहर 01:29 बजे से और मोबाइल ऐप की बुकिंग दोपहर 01:53 बजे से शुरू हुई।
*💫🌈यात्रियों की सुविधा के लिए खोले गए अतिरिक्त पीआरएस काउंटर/हेल्प डेस्क*
July 25, 2023
0