Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈महाकौशल क्षेत्र की वन्दे भारत ट्रेन पर्यटन की नई पहचान बन रही* ....*💫🌈अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जबलपुर-रानी कमलापति- जबलपुर वन्दे भारत ट्रेन* ....*💫🌈“कवच” तकनीक से लैस स्वदेश में विकसित ट्रेन कोलिजन अवॉयडेंस सिस्टम से परिपूर्ण है वंदे भारत ट्रेन*

नर्मदापुरम । भारतीय रेल पर यात्रियों को उच्च गति और विश्व स्तरीय सुविधाओं एवं आरामदायक सुखद तथा बेहतर रेल यात्रा अनुभव के साथ वन्दे भारत ट्रेन चलाई जा रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर वन्दे भारत ट्रेन यात्रियों को मानसून के मौसम में प्राकृतिक सौंदर्य एवं घाट सेक्शनों के मनमोहक दृश्यों के अनुभव का एहसास करा रही है। वन्दे भारत ट्रेन विभिन्न शहरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार, यात्रा के समय की बचत और यात्रा के आराम को बेहतर कर रही है।यह ट्रेन 330 किलोमीटर से अधिक की दूरी का सफर 04 घण्टे 35 मिनट में तय करती है।वंदे भारत ट्रेन चलाने का मुख्य उद्देश्य एक शहर को कम से कम समय में दूसरे शहर के साथ कनेक्ट करना है। यह आधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए श्रेष्ठतर डिजाइन, इंटीरियर और गति के मानकों के साथ एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, जो यात्रियों को एक सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करती है। वंदे भारत ट्रेन ‘कवच‘ तकनीक के साथ उन्नत एवं अत्याधुनिक संरक्षा विशेषताओं से लैस है, जो बेहतर सुविधाओं के साथ यात्रियों को हवाई यात्रा जैसा अनुभव कराती है।वंदे भारत ट्रेन एक स्व-चालित सेमी-हाई स्पीड ट्रेन में उच्च गति और विश्व स्तरीय सुविधाओं में आराम दायक सीटें, स्वचालित दरवाजे, ऑन-बोर्ड वाई-फाई इंफोटेनमेंट, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आकर्षक इंटीरियर, टच फ्री सुविधाओं के साथ बायो वैक्यूम शौचालय, डिफ्यूज्ड एलईडी लाइटिंग, हर सीट के नीचे चार्जिंग पॉइंट, व्यक्तिगत टच आधारित रीडिंग लाइट और कंसील्ड रोलर ब्लाइंड्स जैसी बेहतर यात्री सुविधाएं हैं। यात्रियों को गर्म भोजन, गर्म और ठंडे पेय पदार्थों की उपलब्धता हेतु प्रत्येक कोच में मिनी पेंट्री सुविधा उपलब्ध है। सभी श्रेणियों में आरामदायक रिक्लाइनिंग सीटें प्रदान की गई हैं, जबकि एक्जिक्यूटिव कोचों में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है। वंदे भारत एक्सप्रेस में संरक्षा संबंधी कई उन्नत उपाय भी शामिल हैं। इस ट्रेन को “कवच” तकनीक से लैस किया गया है जो कि स्वदेश में विकसित ट्रेन कोलिजन अवॉयडेंस सिस्टम है।महाकौशल के परिक्षेत्र से गुजरने वाली वन्दे भारत ट्रेन नंबर 20174/20173 जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन कि नियमित सेवा चल रही है। *गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर से रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर) जबलपुर स्टेशन से 06:00 बजे प्रस्थान कर नरसिंहपुर 06:55 बजे, पिपरिया 07:55 बजे, इटारसी 08:55 बजे, नर्मदापुरम 09:23 बजे और 10:35 बजे रानीकमलापति स्टेशन पहुंच रही है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20173 रानी कमलापति से जबलपुर वंदे भारत ट्रेन (मंगलवार को छोड़कर) रानीकमला पति से 19:00 बजे प्रस्थान कर नर्मदापुरम 19:51 बजे, इटारसी 20:15 बजे,  पिपरिया 21:15 बजे, नरसिंहपुर 22:15 बजे और रात्रि 23:35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंच रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.