नर्मदापुरम। राजा मोहल्ला स्थित प्राचीन मरही माता मंदिर प्रांगण मे श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर पूज्य गुरुदेव आचार्य सोमेश परसाई की प्रेरणा से भगवान नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना की गई। संगीतमय रुद्राभिषेक के माध्यम से आचार्य घनश्याम शर्मा एवं पं ऋषि दुबे द्वारा स्थापना कार्यक्रम संपन्न कराया गया।यजमान महेश चौकसे ने बताया की मोहल्ले के निवासियों की मंशानुसार भोलेनाथ स्थपना की गई है। उक्त आयोजन मे बड़ी संख्या मे स्थानीय श्रद्धालू एवं परिजन उपस्थित रहे।
*💫🌈भगवान नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना*
July 13, 2023
0