नर्मदापुरम। केंद्रीय विद्यालय एसपीएम नर्मदापुरम की अंडर-17 की फुटबॉल टीम सुब्रतो कप ट्रॉफी हेतु घोषित की गई।जानकारी देते हुए क्रीड़ा प्रभारी अनुराग मिश्रा बताया कि टीम केंद्रीय विद्यालय ग्वालियर हेतु रवाना हुई टीम इस प्रकार है: सत्यम सिंह परमार ( कप्तान)तनिष चौहान (उपकप्तान) शोभित रावत,आदित्य केलकर,शिव शर्मा,सारंग सिंह, शिवांश सिंह,देव मेहरा,नैतिक कटारे( गोलकीपर) नित्यम पाल,समर्थ मंगल,पृयाशं यादव,समर्थ गौर देब मेहर शुभम परमार टीम में शामिल हैं। केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं एवं सभी स्टाफ ने बधाइयां दी ।
*💫🌈 केंद्रीय विद्यालय की फुटबॉल टीम घोषित*
July 13, 2023
0
