नर्मदापुरम (नेहा मालवीय)। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव राजस्व, पुलिस,और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने पवारखेडा रेत खदान पर अवैध उत्खनन व परिवहन की सूचना पर रात्रि 10 बजे के करीब तवापुल के समीप पवारखेडा रेत खदान मे छापामार कार्रवाई की। इस दौरान रेत खदान से 6 डंपरो को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकडा गया। इस कारवाई मे तहसीलदार माखननगर सुनील गढवाल जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक कृष्ण कांत खनिज निरीक्षक पिंकी परिहार, पटवारी सहित पुलिस एव राजस्व की टीम मौजूद थी।जब्त डंपरो को माखननगर पुलिस थाना परिसर में खडा कराया गया है। कारवाई के दौरान ड्राइवर डंपर छोडकर भाग गये थे।बताया जा रहा है कि संयुक्त टीम की यह कारवाई सुबह चार बजे तक चली।
*💫🌈पवारखेडा रेत खदान पर खनिज,राजस्व, पुलिस की संयुक्त टीम की कारवाई*......*💫🌈6 डंपर को रेत परिवहन करते पकडा गया, ड्राइवर डंपर छोड़कर भागे*
July 29, 2023
0