नर्मदापुरम/राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एन.ए.डी.सी.पी.) मुँहखुरी रोग टीकाकारण कार्यक्रम का तृतीय चरण 21 जुलाई से प्रारम्भ किया गया है, जो 20 अगस्त तक नर्मदापुरम जिले के समस्त ग्रामों में जारी रहेगा। इसके लिए जिले के समस्त विकासखण्डों में उपलब्ध गौवंश के मान से मुँहखुरी रोग टीकाकारण की 398500 मात्रा विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में उपलब्ध कराया गया है। पशुओं में टैंग लगने के उपरांत ही पशुओं का पंजीयन कर, टीका लगाया जाएगा। इसके बाद भारत सरकार के इनॉफ पोर्टल पर ऑनलाईन एन्ट्री की जाएगी। इस संबंध में जिले की सभी पशु चिकित्सा संस्थाओं को निर्देश जारी कर दिये गये है।डॉ संजय अग्रवाल उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला नर्मदापुरम् द्वारा जिले के समस्त पशुपालकों से अपील की जाती है कि वे अपने पशुओं को मुँहखुरी रोग का टीका अवश्यक रूप से लगवाये जिससे आपके मुँहखुरी रोग से सुरक्षित रहें।
*💫🌈मुँहखुरी रोग टीकाकारण कार्यक्रम 21 जुलाई से 20 अगस्त तक* .....*💫🌈पशुओं को टीका लगवाकर मुँहखुरी रोग से सुरक्षित करें*
July 21, 2023
0