नर्मदापुरम/ गुरुवार 13 जुलाई को जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन श्री माखनलाल चतुर्वेदी महाविद्यालय, माखननगर में किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनियां वर्धमान बुधनी, ट्राइडेंट, 9 वाइट डिजिटल, वक्रतुंड, नवकिसान बायोटेक, वेलस्पन, भारत पेपर इंडस्ट्रीज , एविएशन अकादमी, एलआईसी, एमआईसी, अपोलो होम केयर, ग्रो फास्ट, नाहर मंडीदीप, एंजल ब्रोकिंग, आराध्यास ट्रेडिंग,आई.आई. ए.एच.एम आदि पदों पर भर्तीया की। जिनके लिए 410 छात्र और छात्राओं के रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 205 चयनित बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हुआ। जिला रोजगार अधिकारी एम.एस मरकाम एवं धर्मेश तिवारी सहायक द्वारा कैंपस ड्राइव के आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
*💫🌈रोजगार मेले में 205 युवाओं को मिला रोजगार*
July 13, 2023
0