नर्मदापुरम/ आयुष विभाग नर्मदापुरम द्वारा मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 14 जुलाई को इटारसी में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की उपस्थिति में मलेरिया ऑफ 200 के वितरण का शुभारंभ किया गया। एसडीएम एवं तहसील कार्यालय के समस्त स्टाफ को भी मलेरिया ऑफ होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे, एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को भी दवा वितरित की गई। वहीं नाला मोहल्ला के पार्षद शुभम गोर कुंदन गोर एवं श्रीमती नाजिया बेगम के द्वारा नाला मोहल्ला के तीनों वार्डो में होम्योपैथिक औषधियों का किया गया। डॉ विश्वनाथ एवं उनकी टीम के प्रयासों से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इसी तरह पिपरिया, बनखेड़ी, सोहागपुर एवं सुखतवा के कुछ ग्रामों में ग्रामीणों को घर-घर जाकर दवा वितरित की गई, जिसमें आयुष विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ता ने सक्रिय भूमिका निभाई।
*💫🌈मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम: मलेरिया ऑफ 200 का किया वितरण*
July 14, 2023
0