नर्मदापुरम।पमरे भोपाल मडंल के मंडल मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती रश्मि बघेल के नेतृत्व में भोपाल मण्डल में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून 2023 तक) में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 117618 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 9,30,61, 035/- वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 95690 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 4,79,95, 570/- वसूल किया गया। इसी प्रकार बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 719 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 1,43,310/- वसूला गया।इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून 2023 तक) की अवधि में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 214027 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल रुपये 14,11,99,915/- रेल राजस्व प्राप्त हुआ।यात्रियों से अनुरोध है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म टिकट भी यात्रा के लिए अनुमत नहीं है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें। स्टेशन प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है। यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
*🌈💫चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही में पमरे भोपाल मडंल को टिकट चेकिंग से रुपये 14.12 करोड़ की कमाई हुई*
July 05, 2023
0