Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫जिले में 1 जून से आज दिनांक तक औसत 564.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज*.....*🌈💫गत वर्ष इसी अवधि में हुई थी औसत 861.4 मिलीमीटर वर्षा*

नर्मदापुरम/ जिले में 1 जून 2023 से आज 28 जुलाई 2023 को प्रात: 8.30 बजे तक औसत 597.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में औसत 861.6 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। दिनांक 27 जुलाई से 28 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 1.4 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 8.0, इटारसी में 4.6, माखननगर में 18.0, सोहागपुर में 70.0, पिपरिया में 66.0, बनखेड़ी में 63.4, पचमढ़ी में 53.0, एवं तहसील डोलरिया में 12.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम ने बताया है कि 1 जून से 28 जुलाई 2023 को प्रात: 8.30 बजे तक तहसील नर्मदापुरम में 722.6 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 423.0, इटारसी में 471.4, माखननगर में 607.0, सोहागपुर में 596.0, पिपरिया में 771.8, बनखेड़ी में 539.1, पचमढ़ी में 800.2 एवं डोलरिया तहसील में 442.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में तहसील नर्मदापुरम में 782.2 मिलीमीटर, सिवनीमालवा में 1031.0, इटारसी में 1101.2, माखननगर में 804.0, सोहागपुर में 855.2, पिपरिया में 681.2, बनखेड़ी में 498.4, पचमढ़ी में 1047.6 एवं तहसील डोलरिया में 952.2 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिलीमीटर है। सेठानी घाट पर नर्मदा जी का अलार्म स्‍तर 964.00 फीट है एवं खतरे का जलस्तर 967.00 फीट है। वर्तमान में सेठानी घाट पर नर्मदा जी का जलस्तर 940.42 फीट है। इसी प्रकार तवा जलाशय का वर्तमान जलस्तर 1152.00 फीट, बरगी जलाशय का 417.80 मीटर एवं बारना जलाशय का जलस्तर 346.26 मीटर है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.