नर्मदापुरम।प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन की मरम्मत का कार्य किये जाने के कारण गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 31.07.2023 तक इटारसी स्टेशन से निर्धारित समय 17.20 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान कर, नैनी स्टेशन पर 09.55 बजे समाप्त होगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 01.08.2023 तक नैनी स्टेशन से 21.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
*🌈💫इटारसी-प्रयागराज छिवकी- इटारसी एक्सप्रेस 01 अगस्त तक इटारसी-नैनी-इटारसी के मध्य चलेगी*
July 16, 2023
0