Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈लाड़ली बहना योजना में प्राप्त राशि से बहनें सशक्त होंगी- सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह*......*💫🌈जगदंबा गार्डन में हुआ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं को स्वीकृति पत्रों का वितरण*

नर्मदापुरम/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शहर के जगदंबा गार्डन में पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्रों का वितरण कार्यक्रम सांसद राव उदय प्रताप सिंह के मुख्यातिथ्य और नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, श्रीमती माया नारोलिया सहित शहर के अनेक वार्डों के पार्षदों के साथ ही हितग्राही महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं शहर के नागरिक शामिल रहे।इस मौके पर सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण लाडली बहना योजना शुरू की है। जिसके माध्यम से पूरे मध्यप्रदेश में 10 जून को एक करोड़ 25 लाख बहने लाडली बहना बन जाएंगी। एक क्लिक के माध्यम से उनके खाते में एक हजार रुपये की राशि पहुंच जाएगी। इस योजना से बहने सशक्त होंगी। घर की जरूरत को पूरा करने में विशेष सहयोग मिलेगा। पहले नि:शुल्क राशन मिल रहा था, बिटिया की पढ़ाई के लिए तथा विवाह के लिए भी राशि मिल रही थी। अब बहनों के लिए नगद राशि की व्यवस्था की जा रही है। जिससे एक ही परिवार में तीन-तीन बहनों को राशि मिलेगी। एक माह में एक हजार इस प्रकार वर्ष भर में 12 हजार रुपये मिलेंगे। प्रदेश सरकार बहनों की मदद के लिए कृत संकल्पित है।नर्मदापुरम विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बिटियाओं के मामा तथा बहनों के भाई है उन्होंने लाडली बहना योजना शुरू करके महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में एक अच्छी योजना शुरू की है। प्रदेश को आगे ले जाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री चौहान सतत लगे हुए हैं। नर्मदापुरम में ही 15 हजार 800 महिलाओं को तथा इटारसी में 13 हजार महिलाओं को लाडली बहना योजना की राशि मिलेगी। विधायक डॉ शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के द्वारा इस कार्य में विशेष योगदान दिए जाने पर प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव ने लाड़ली बहना योजना के संबंध में प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए नगर में लाडली बहना योजना को मिलने वाली राशि तथा वार्डों में हितग्राहियों के स्वीकृति पत्र वितरण के बारे में अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वार्डों की महिलाओं को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए गए जिनमें बैजंती साहू, रजनी अहिरवार, सुमन सराठे, सरस्वती धुर्वे, मोना जराठे, ललिता साहू, सुशीला बामने, अनीता माछीवाल, सकुन केवट, अनसुईया बाई, लता बाई,सुनीता माछीवाल, अंसु धुर्वे, दुर्गावती माछीवाल, द्रोपती विश्वकर्मा, चिंता गोस्वामी, छाया साहू, आकृति ठाकुर, दीपा कदम, जयंती यादव को कार्यक्रम स्थल पर ही स्वीकृति पत्रक प्रदान किए गए। अन्य महिलाओं को उनके वार्ड में ही स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन अमित महाला और आभार प्रदर्शन पार्षद प्रेमा पांडेय ने किया।श्रीमती अर्चना पुरोहित महेंद्र यादव, भगवती चौरे, रोहित गौर,  हंस राय, राजेश तिवारी, दिनेश तिवारी, सीएमओ नवनीत पांडे सहित नर्मदापुरम नगर के समस्त वार्ड के पार्षद गण सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.