नर्मदापुरम। ग्राम पंचायत रूपापुर चिल्लई मे भाजपा के कर्मठ जिला उपाध्यक्ष आशूतोष शरण तिवारी, मंडल के अध्यक्ष विनय भैया, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालता भैया , सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव, ग्राम के चाचा मानक लाल पटवारी अनुराधा, जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के दोनो पंचायत सचिव एवं सहसचिव सुनील भैया एवं नीरज भैया की उपस्थिति मे समस्त लाडली बहनों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
*🌈💫ग्राम पंचायत रूपापुर चिल्लई मे लाडली बहनों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये*
June 08, 2023
0