नर्मदापुरम ।आज स्थानीय शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय में विहिप दुर्गावाहिनी द्वारा ट्राइडेंट ग्रुप मधुवन अस्पताल के विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला संयोजिका प्रगति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 100 से अधिक छात्राओं को मानसिक व शारिरिक स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी डॉ सुष्मीत श्रीवास्तव ने बताया कि दुनिया मे केवल धरती माता ओर स्त्री को ही सहन करने की अपार शक्ति ईश्वर ने दी है ।और यह भी बताया की सही खान पान ना होने की वजह हमारे शरीर में बहुत से हार्मोन्स असंतुलित होते हैँ ।यही भी बताया की अनावश्यक दवाइयां ना ले डॉ प्रशंसा सदाशिव द्वारा बताया गया मानसिक तनाव की वजह से हम जीवन कई सारे गलत स्टेप ले लेते हैँ जो कि हमारे निजी जीवन पर दुष्प्रभाव डालता है । योग प्रशिक्षिका एवं दुर्गा वाहिनी प्रांत सयोजिका सत्यकीर्ति राने ने स्वस्थ जीवनशैली व योग के हमारे जीवन मे क्या क्या फायदे हैँ। दैनिक जीवन मे योग की आदर्श दिनचर्या की टिप्स भी दिये साथ ही अस्पताल टीम द्वारा हेमोग्लोबिन चेक कर के नि:शुक्ल दवाइयाँ भी वितरित की गई ।समापन के अंत मे छात्राओ ने कैंसल्टेन्ट से बढ़ चढ़ के प्रश्न किये जैसे असमय मासिक धर्म अनिद्रा तनाव मुक्ति दैनिक दिनचर्या से जुड़े सवाल भी किये , शिविर उपस्थित संयोजिका सत्यकीर्ति राने जिला संयोजिका प्रगति शर्मा मधुवन अस्पताल कंसल्टेन्ट गायनेक्लॉजिस्ट डा सुष्मित श्रीवास्तव डा प्रशंसा सदंशिव अरविंद बड़गुजर शिखा अग्रवाल निधि यादव अंकिता यादव चंदा मालवीय सोनिया जाटव सलोनी अग्रवाल ज्योति व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*🌈💫बाहरी सौंदर्य की बजाय युवतियाँ अपनी आंतरिक ऊर्जा को जागृत करें*
June 07, 2023
0