नर्मदापुरम ।भा.म.सं. से संबध्द न.पा.कर्म.मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया हैं कि नगरपालिका की पीआईसी, परिषद, व जिला चयन समिति की बैठक में समयमान वेतनमान के भुगतान को लेकर प्रस्ताव पारित होने के बाद भी विगत तीन माह से नगरपालिका में पदस्थ कर्मचारी लाभ से वंचित हैं ।ऐसी स्थिति समयमान वेतनमान के भुगतान को लेकर किस कारण से निर्मित हुई है ।यह जांच का विषय है इकत्तीस सफाई कर्मचारी भी जिनके द्वारा समयमान वेतनमान के भुगतान कार्य में सहयोग नहीं दिया गया है। वह भी कही न कही दोषी हैं ।मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश अत्रे ने बताया हैं कि नगरपालिका अध्यक्ष, सीएमओ साहब व संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन संभाग के नाम मजदूर संघ ने ग्यापन प्रार्थना पत्र दिया है कि माह मई के मासिक वेतन के साथ ही कर्मचारियों को समयमान वेतनमान की राशि का भुगतान किया जावे परंतु विश्वनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि उक्त प्रकरण भ्रष्टाचार की वेदी पर चढ गया है। जब कार्यालय नगरपालिका में आडिट शाखा है तो भोपाल अंकेछण ( आडिट) विभाग के लिये समयमान वेतनमान की कार्यवाही क्यों प्रस्तावित की गई यह समझ से परे है मजदूर संघ के प्रयास से नगरपालिका अध्यक्ष सीएमओ व पार्षदगणों के सहयोग के कारण ही सांतवे वेतनमान की अंतरराशि राशि का भुगतान मिलना संभव हो सका है ।मजदूर संघ ने जिला चयन समिति नगरपालिका अध्यक्ष सीएमओ व सम्माननीय पार्षदगणों से आशान्वित होकर अपेक्षा की है कि समयमान वेतनमान की संपूर्ण राशि का भुगतान कर्मचारियों को मिल सके। इस उद्देश्य को लेकर उचित कार्यवाही की जावे और जो इकत्तीस सफाई कर्मचारी इस कार्य में बाधक बने हुये है वो स्थापना शाखा में जाकर समयमान वेतनमान की कार्यवाही में अपना महत्वपूर्ण सहयोग देवे ।
*🌈💫समयमान वेतनमान का मामला लटका अधर में मजदूर संघ ने जताई आशंका*
June 06, 2023
0