नर्मदापुरम। राष्ट्रवादी युवा वाहिनी नर्मदापुरम द्वारा गत दिनो दिल्ली में नाबालिग हिंदू बालिका के साथ हुए लव जिहाद एवं निर्मम हत्या के विरोध में एवं आए दिन लव जिहाद के मामलों को ध्यान में रखते हुए, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। एवं लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने एवं पालन करने की बात रखी। इस दौरान प्रदेश मंत्री गोलू राजपूत जिला अध्यक्ष नीरज केथवास,जिला मंत्री शिवा मेषकर, नगर अध्यक्ष राजेंद्र धाकड़, राहुल राव, घनश्याम लोधी,बृजेंद्र यादव,छोटू तुमराम,बिट्टू गोस्वामी सचिन यादव,सागर संतोरे,आशीष यादव,गौरव चौधरी अजय चौरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*💫🌈राष्ट्रवादी युवा वाहिनी ने लव जिहाद मामले मे प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा*
June 01, 2023
0