नर्मदापुरम। अधिवक्ताओं के बैठने के लिए टीन शैड निर्माण हेतु जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम का प्रतिनिधि मंडल विधायक डा सीता शरण शर्मा से मिला। अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि विधायक श्री शर्मा ने टीन शैड निर्माण के लिए उचित राशि प्रदान करने स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान संघ अध्यक्ष केके थापक, सहसचिव सुरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रशांत पालीवाल, अनिल गौर और सौरभ तिवारी व अन्य मौजूद रहे।
*🌈💫टीन शैड निर्माण हेतु जिला अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम का प्रतिनिधि मंडल विधायक डाॅ. सीता शरण शर्मा से मिला*
June 09, 2023
0