नर्मदापुरम।कोतवाली थाने के तहत रविवार सुबह होमगार्ड आफिस के पीछे सडक पर एक कार सवार युवक की कार को ओवर टेक कर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवको मे से एक युवक ने सामने से फायर कर दिया। जिसमे कार ड्राइव कर रहे शिवम तिवारी की कार का कांच तोडते हुए गोली शिवम तिवारी के कंधे के पास बांह मे जा धसी। बताया जा रहा है कि शिवम तिवारी अपनी माँ के साथ वनखेडी से लौट रहे थे ।तभी नर्मदापुरम मे होमगार्ड आफिस के पास यह घटनाक्रम हुआ। इस मामले मे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है।मोटरसाइकिल सवार युवक हमला करने के बाद फरार हो गये।हलाकि इस घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी।शिवम तिवारी को घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया गया।वही घटना स्थल पर एसडीओपी पराग सैनी,कोतवाली टीआई विक्रम रजक सहित पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।जिनके द्वारा बारीकी से इस घटनाक्रम की जांच पडताल की जा रही है। इस घटना के पीछे किसी कालोनाइजर का नाम सामने आ रहा है ऐसा सूत्रों का कहना हैं। बहरहाल मामला पुरानी रंजिश और लेनदेन से जुडा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा जांच की जा रही है।पुलिस ने प्रथम दृषटया मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
*💫🌈आखिरकार शिवम तिवारी पर फायर किसने किया*.......*💫🌈कार ड्राइव करते समय आरोपियों ने कार को ओवरटेक कर किया फायर*
June 04, 2023
0