नर्मदापुरम/ मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं को सुन उनका त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। जनसूनवाई में कुल 86 आवेदन आएं। जिला पंचायत सीईओ एस एस रावत,अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहें।जन सुनवाई में नर्मदापुरम के सोहनलाल ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि प्राप्त नहीं हो रही हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार नर्मदापुरम को प्रकरण की जांच कर आवेदक को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जन सुनवाई में तहसील सिवनीमालवा के ग्राम बिल्दी निवासी परवेज खान ने अपनी भूमि का बंटवारा नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार सिवनीमालवा को शीघ्र प्रकरण का निराकरण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।इसी प्रकार जनसुनवाई में ग्राम निमसाड़ियां निवासी मोक्ष चौरे, जय चौरे ने अपनी भूमि पर अवैध रूप से नाली निर्माण किए जाने के संबंध में आवदेन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार नर्मदापुरम को प्रकरण दर्ज कर शीघ्र समाधान किए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम सावलखेड़ा निवासी आशाकुमारी ने अपनी भूमि पर कब्जा दिलाने के सम्बंध में आवेदन दिया। जिसका कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निराकरण किया गया। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों का भी निराकरण किया।
*🌈💫कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने जनसुवाई में आमजनों की समस्याओं का किया निराकरण*
June 06, 2023
0