नर्मदापुरम। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्रामीण प्रखंड इटारसी की बैठक साकेत मै हनुमान मंदिर मे संपन्न हुई। बैठक संगठन के विस्तार को लेकर ग्राम सोनासांवरी एवं धाई ग्राम समिति का गठन किया गया। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद् जिलामंत्री प्रभात तिवारी की अनुशंसा पर एवं विश्व हिंदू परिषद नगर सह मंत्री चेतन सिंह राजपूत बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी ,सहमति पर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गयी ।जिसमें नगर सह संयोजक दुष्यंत (पिंटा) भद्रले , दीपक पवार अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसमें नवीन समिति का विस्तार सोनासांवरी ग्रामीण संयोजक अमन सागोरिया ग्रामीण सह संयोजक नरेंद्र मेहरा को बनाया गया। एवं ग्राम धाई ग्रामीण संयोजक हिमांक साहू,सह संयोजक शिवा कटारे को नियुक्त किया गया। जिसमें नवीन कार्यकर्ता पवन बेलिया अभिषेक केवट ,सूरज चौरे, ऋषभ राजपूत प्यारेलाल ,सोनू केवट,अनुराग दामरे,निलेश जोथे,अमन ,सौरभ बकरिया,ललित मेहरा,अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*🌈💫विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ग्रामीण प्रखंड इटारसी की बैठक संपन्न*
June 06, 2023
0