Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫मढ़ई पर्यटन स्थल पर महिलाओं को दिया जा रहा का कौशल वर्धन प्रशिक्षण*......*🌈💫प्रशिक्षण लेकर महिलाओं को मिलेगा रोजगार, होंगी आत्मनिर्भर*

नर्मदापुरम/ जिले के पर्यटन क्षेत्र को एक जिला एक उत्पाद के तहत मढ़ई में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में संचालित महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के तहत इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के द्वारा 15 महिलाओं को  15 दिन का सर्विस का प्रशिक्षण हॉस्पिटैलिटी इनोवेशन भोपाल के माध्यम से दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन ड्रीम व्यु होटल मढ़ई में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ वन परिक्षेत्र अधिकारी वागड़ा रेंज श्री विजय कुमार वारस्कर एवं एल एस पटेल के द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस सर्विस प्रशिक्षण में इंडियन ग्रामीण सर्विसेज से मड़ई संकुल प्रमुख अर्चना दास ने बताया के मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 50 पर्यटन स्थल पर विभिन्न प्रकार की कौशल वर्धन प्रशिक्षण महिलाओं को दिलाकर पर्यटन स्थल में रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ पर्यटन स्थल को महिला पर्यटक के लिए अनुकूल बनाने की पहल की जा रही है जिसके माध्यम से मढ़ई एवं आसपास के ग्रामों की महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा। इसके साथ ही जो महिलाएं इन प्रशिक्षण को ग्रहण कर रही है। वह अपने परिवार को सुदृढ़ बनाने एवं परिवार के स्तर को सुधारने में कामयाब होंगी। इसके साथ ही इन महिलाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा ओर आत्मनिर्भर होंगी। वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री वारस्कर द्वारा बताया गया की इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं किसी भी होटल में 8 से 10 हजार रुपए कमा सकती हैं।  इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक मोहम्मद अलहम्द खान इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संतोष कुमरे, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर  ,वन रक्षक लक्ष्मी नारायण , वन रक्षक नरेंद्र परते, वन रक्षक दीपक कुमार धनगर एवं होटल के मैनेजर नितेश कुमार चतुर्वेदी , स्थानीय ग्राम से निकिता, ममता , किरण आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.