Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये*

नर्मदापुरम/ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आगामी 10 जून को चयनित महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये जमा कराये जायेंगे। इस योजना के तहत चयनित महिलाओं को गुरूवार को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। नगर पालिका नर्मदापुरम के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, सीएमओ  नवनीत पांडे, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्रीमती प्रीति यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि वअधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से जिन महिलाओं को स्वीकृति पत्र अतिथियों ने प्रदान किये जिनमें रेखा मेषकर, नीतू मेषकर, नीतू ठाकुर, नेहा ठाकुर, सना शाह, नसरीन, मुमताज बी, काजल सौदा, देवी बाई, मालती, दुर्गा, यशोदा आदि शामिल हैं।नगर पालिका उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में तो सुधार होगा ही, साथ ही परिवार में महिलाओं का सम्मान भी बढ़ेगा और गरीब परिवार की महिलाएं इस एक हजार रूपये प्रतिमाह नियमित आय प्राप्त होने से अपनी व अपने परिवार की आवश्यकता की पूर्ति कर सकेंगी। सरकार की योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। लाड़ली बहना योजना से प्राप्त राशि को महिलाएं अपनी जरूरत के अनुसार खर्च कर सकेंगी। इस अवसर पर बताया कि जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत कुल 2,02,275 महिलाओं के स्वीकृति पत्र तैयार किये गये है, जो आज से 7 जून के बीच संबंधित महिलाओं को विभिन्न कार्यक्रमों में या उनके घर जाकर प्रदान कर दिये जायेंगे। उन्होने बताया कि सभी महिलाओं के खाते में प्रयोग के तौर पर 1-1 रूपये ट्रांसफर कर दिया गया है। आगामी 10 जून को सभी महिलाओं के खाते में एक साथ शासन द्वारा एक-एक हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये जायेंगे। इसके बाद हर माह लाड़ली बहनों के खाते में नियमित रूप से एक हजार रूपये जमा होते रहेंगे। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत  शहर के 33 वार्डों में कुल 15637 महिलाओं का चयन किया गया है।कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद अतिथियों ने महिलाओं को बधाई दी और बताया कि उनके खाते में 10 जून को एक हजार रुपये शासन द्वारा जमा कराये जायेंगे जोकि हर माह जमा होते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.