छिदंवाडा । परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार एव जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया के मार्गदर्शन आरटीओ टीम द्वारा सारणी, पिपरिया, परासिया मार्ग पर सभी यात्री वाहनों की जाँच की गईं। जिसमे से कुछ यात्री बसों मे खामिया पाए जाने पर उन बस संचालको पर जुर्माना की कार्यवाही की गईं। तत्सबंध मे जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि इसी तरह से परासिया मार्ग पर बस संचालक द्वारा यात्रियों से बलपूर्वक अधिक किराया लेने और क्षमता से अधिक सवारी बसों मे बैठाया जाना, वाहनों मे किराया सूची नहीं लगी पाये जाने की शिकायतो पर जांच की गई। परिवहन जाँच दल द्वारा परासिया मार्ग पर सवारी बसों की फिटनेस सम्बंधित वाहन का भौतिक निरीक्षण कर बारीकी से जाँच की गई जो की आने वाले समय मे निरंतर जारी रहेगी। जिस वाहन मे कुछ विशेष खामिया पाई जाती है तो उन वाहनों की यथा स्थान सवारी खाली करवाकर उस सवारी वाहन का तत्काल फिटनेस निरस्त किया जाएगा। ऑटो रिक्शा की भी जाँच की गईं जिन वाहन संचालक द्वारा मध्यप्रदेश मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन पाया गया। उन वाहनों पर तत्काल चलानी करते हुए लगभग 04 वाहनों से 11000 / -₹ जुर्माना लिया गया। और 1यात्री बस क्रमांक MP22P0348 बिना परमिट के बारात की सवारी ले जाते परासिया मार्ग पर जाँच के दौरान पाई गईं ।बिना परमिट बस को जब्त कर परिवहन कार्यालय छिंदवाड़ा मे खड़ा करवाया गया। बस मे सवार यात्रियों को तत्काल उस मार्ग की बस मे सकुशल बैठाकर पहुंचाया गया।साथ ही ट्रेक्टर ट्रालीयों मे रिफ़लेक्टर रेडियम लगाया गया।इस दौरान एक ट्रेक्टर ट्राली के दस्तावेज पूर्ण नहीं पाये जाने पर ट्रेक्टर ट्राली को जब्त कर परिवहन कार्यालय मे सुरक्षाथॅ खड़ा करवाया गया। आरटीओ की अचानक हुई इस कारवाई से यात्री वाहन चालकों मे हडकंप मच गया ।
*💫🌈छिदंवाडा मे आरटीओ की वाहनो की सघन जांच से वाहन चालकों मे हडकंप*.....*💫🌈आरटीओ मनोज तेहनगुरिया की लगातार कारवाई**💫🌈04 वाहनों से 11000 / -₹ जुर्माना लिया गया*
June 01, 2023
0