Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫दीपशिखा चौधरी को मिली डॉक्टरेट की उपाधि*

नर्मदापुरम्।श्रीमति दीपशिखा चौधरी को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से पीएचडी पूर्ण करने पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त हुई है । विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया मध्यप्रदेश में मकडाई रियासत का ऐतिहासिक है कि दीपशिखा चौधरी को इतिहास विषय में अध्ययन " शीर्षक पर डॉ .बी .सी .जोशी , प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष , शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में शोध कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण किया एवं उपाधि प्राप्त की ।श्रीमति दीपशिखा चौधरी अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू डॉ बी सी जोशी , डॉ सेराज मोहम्मद प्रोफेसर , माता - पिता पति शिवकांत राय ( समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर ) व परिवार के पूर्ण सहयोग और मित्रों की सहभागिता को देती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.