भोपाल। भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनानेवाली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की तत्कालीन संविदा प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा के विरुद्ध लोकायुक्त संगठन ने विगत दिनो कारवाई कर एक बडे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। बताया जा रहा है कि सहायक य॔त्री हेमा मीणा के भ्रष्टाचार और अनियमिताओ पर पर्दा डालने वाले प्रभारी परियोजना इंजीनियर जनार्दन सिंह को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आडे हाथो लेते हुए तत्काल पर्यवेक्षण में लापरवाही और कदाचरण किये जाने के आरोप में निलम्बित किए जाने के आदेश जारी किए है।