नर्मदापुरम (नेहा मालवीय)। इन दिनों जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे तीन विभागो की संयुक्त टीमो के द्वारा जहा अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध कडी कारवाई की जा रही है वही दूसरी तरफ एक दर्जन जांच चौकिया भी अवैध परिवहन पर नकेल कसने बनाई गई है। बाबजूद इसके रेतासुरो के द्वारा कडी रोकथाम के बाद भी जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो रेतासुरो ने इन संयुक्त टीमो को चकमा देते हुए नर्मदा के पुल घाट,डोगंरवाडा,बरंडुआ सहित अन्य खदानो से बकायदा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते हुए पीले सोने यानि की रेत चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। बताया जा रहा कि पुलघाट से लगातार रेत चोरी की जा रही है।वही डोगंरवाडा रेत खदान से ट्रेक्टरो के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। जिला प्रशासन सहित संयुक्त टीमों को इस ओर भी ध्यानाकर्षण करना चाहिए और इन रेतासुरो पर नकेल कसना चाहिए।
*💫🌈रेतासुर पुलघाट सहित अन्य खदानो से दे रहे रेत चोरी को अंजाम*......*🌈💫जाच चौकियो सहित संयुक्त टीमों को दे रहे चकमा रेतासुर*
May 31, 2023
0