नर्मदापुरम /मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक देवीधाम सलकनपुर पहुंचकर देवी विजयासन की पूजा अर्चना की। देवी विजयासन की पूजन कर उन्होंने देवी का आशीर्वाद लिया और देवी विजयासन से देश एवं प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की। पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री चौहान देवी लोक महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर उन्होंने देवी लोक की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान के साथ श्रीमती साधना सिंह, कार्तिकेय चौहान, पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
*💫🌈मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवी विजयासन की पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की*....*💫🌈मुख्य कार्यक्रम स्थल पर देवी लोक की रखी आधारशिला*
May 31, 2023
0