नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश अनुसार जिले में अवैध उत्खनन / परिवहन / भण्डारण के विरूद्ध निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग विभाग द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक गत रात्रि में ग्राम- पवारखेडाखुर्द, तह0 - माखननगर से 04 ट्रक एवं 01 जे.सी.बी. मशीन को रेत खनिज का अवैध उत्खनन / परिवहन करते हुए जप्त कर पुलिस थाना माखननगर, तह0 माखननगर, जिला-नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। दिनांक 18/05/2023 को ग्राम- धानाबड़ तह - नर्मदापुरम से 01 ट्रेक्टर ट्राली को रेत खनिज के अवैध उत्खनन / परिवहन करते हुए जप्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम, तह. व जिला-नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। पुलिस विभाग द्वारा शिवपुर थाना क्षेत्र से 01 ट्रेक्टर ट्राली ग्राम बाबरी, तह.- सिवनी मालवा से रेत खनिज का अवैध परिवहन करने पर जप्त किया गया। उक्त जप्त वाहनों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज ( अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।उक्त कार्यवाही में तहसीलदार माखननगर, खनि निरीक्षक माखननगर, थाना प्रभारी माखननगर एवं संयुक्त अमला उपस्थित रहा।
*🌈💫अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई निरंतर जारी*......*🌈💫4 ट्रक एवं एक जेसीबी जप्त*
May 19, 2023
0