नर्मदापुरम।कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो शराब माफियाओ के कब्जे से 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है।तत्सबंध मे जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि बालाजी मंदिर के पास आसफाबाद इटारसी में शिवा पारासर आ. संतोष पारासर उम्र 26 वर्ष के रिहायसी मकान/आरोपी के कब्जे से 10 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफीसर च्वाईस जप्त की गई एवं रविराज राजवंशी आ. राजकुमार राजवंशी उम्र लगभग 32 वर्ष बालाजी मंदिर के पास, आसफाबाद इटारसी से 8 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफीसर च्वाईस जप्त की गई। उपरोक्त कार्यवाही में कुल 18 पेटी अंग्रेजी शराब ऑफीसर च्वाईस कुल 162 बल्क लीटर जप्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 1,32,840/- आंकलित की गई है। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा (34)(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिये गये हैं। आरोपी शिवा पारासर को मोके से गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी रविराज राजवंशी मौके से फरार है जिसकी गिफ्तारी के लिए आबकारी बलों की दो टीमों का गठन किया गया है एवं आरोपियों द्वारा उक्त शराब कहॉ से लायी गई है के संबंध में विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप-निरीक्षक, नीलेश पवार, वृत- इटारसी शहर,सुयश फौज़दार, वृत -औद्योगिक क्षेत्र, आबकारी मुख्य आरक्षक रघंवीर प्रसाद निमोदा,मदन रघुवंशी, राजेश गौर आदि का सराहनीय योगदान रहा।
_