जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में वाणिज्यिक आय, गैर-किराया राजस्व (एनएफ आर) अनुबंधों के लिए ई-नीलामी के शानदार परिणाम मिल रहे है। इस नीति के अंतर्गत अर्निंग एसेट्स जैसे आउट ऑफ होम, स्टेशन को-ब्रांडिंग, पार्किंग, पार्सल लीजिंग, स्टेशन पर रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क (आरडीएन), मोबाईल एसेट्स, एटीएम, पे एंड यूज टॉयलेट एवं अन्य नॉन फेयर रेवन्यू (एनएफआर) आदि इन परिसंपत्तियों को पोर्टल में मैपिंग करके शामिल किया गया है और नीलामी प्रक्रिया ऑन लाईन हो रही है। पमरे में भारतीय रेलवे ई- प्रोक्योरमेंट सिस्टम (आईआरई पीएस) के माध्यम से जबलपुर मण्डल में 457, भोपाल में 399 तथा कोटा मण्डल में 254 एसेट्स का रजिस्ट्रेशन किया गया है। पमरे के तीनों मण्डलों पर चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2023 से अब तक कुल 108 ई-नीलामी ठेका आवंटित किए गए हैं जिनसे रेलवे को 154 लाख 08 हजार रूपये वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा, जो कि निर्धारित रिजर्व प्राईस से औसतन 13 प्रतिशत अधिक है। इस प्रकार मण्डल अनुसार बात करें तो जबलपुर मण्डल में 15 ई-नीलामी ठेका आवंटित हुए हैं, जिसमें 09 ई-नीलामी ठेके से रेलवे को 145 लाख 23 हजार रूपये वार्षिक राजस्व मिलेगा। कोटा मण्डल में 92 ई-नीलामी ठेका आवंटित हुए हैं, जिसमें 02 ई-नीलामी ठेके से रेलवे को 08 लाख 85 हजार रूपये वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा। इसी तरह भोपाल मण्डल में 01 ई-नीलामी ठेका आवंटित हुए।ई-नीलामी में भाग लेने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के संबंध में किसी भी सहायता एवं जानकारी के लिये सम्बंधित वाणिज्य विभाग में संपर्क किया जा सकता है।
*💫🌈 पमरे ने चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 108 ई-नीलामी ठेका आवंटित किये *....*💫🌈11 ई-नीलामी ठेका से 154 लाख 08 हजार रूपये वार्षिक राजस्व*
May 31, 2023
0