Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की पहल रंग लाई*..... *🌈💫जिला अस्पताल में दो माह में हुई 1000 मरीजों की नि:शुल्क सोनाग्राफी* .*🌈💫निजी अस्पताल के डाक्टरों के द्वारा किया जा रहा सहयोग, कलेक्टर श्री सिंह ने डाक्टरों का किया सम्मान*

*नर्मदापुरम*/ "जहाँ चाह होती है, वहाँ राह निकल आती हैं" इसी कहावत को चरितार्थ करती कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की पहल से शहर के निजी अस्पताल के डाक्टरों के द्वारा पिछले दो माह में जिला अस्पताल में एक हजार से अधिक मरीजों की नि:शुल्क सोनाग्राफी की जा चुकी है। जिससे परेशान मरीजों को लाभ मिल रहा है। बीते दो माह से जिला चिकित्सालय में मरीजों की निरंतर नि:शुल्क सोनाग्राफी हो रही है। शुक्रवार को कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल में सोनाग्राफी करने आ रहे डाक्टरों की सराहना करते हुए उन्हें गुलदस्ता देते हुए सम्मानित किया। डॉक्टरों ने भी खुशी जाहिर की।जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और जरूरतमंद लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए कलेकटर श्री सिंह ने दो माह पूर्व निजी अस्पताल के डाक्टरों के साथ बैठक की जिसमें सोनोलाजिस्ट, रेडियोलाजिस्ट, ग्यानोलाजिस्ट, सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे। उन्होंने इस सराहनीय व सार्थक पहल की सराहना करते हुए अपनी सहमति देते हुए इस पुनीत कार्य में सहयोगी बनना शुरू किया तो सिलसिला शुरू हो गया। जो लगातार जारी है।हर दिन अलग- अलग डाक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बता दें कि जिला अस्पताल में रेडियो लॉजिस्ट डॉ डीजे ब्रह्मचारी के स्थानांतरित होने के बाद से सोनोग्राफी में समस्या आ रही थी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के आव्हान पर इंडियन मेडीकल एसोसिएशन सहित अन्य विशेषज्ञों के सहयोग से शहर के निजी डॉक्टरों के साथ जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा अब निरंतर जारी है। इस कार्य में सीएमएचओ डाॅ दिनेश देहलवार, सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय और डाॅ आरके माहेश्वरी निजी डॉक्टरों से सामंजस्य बनाए हुए हैं। श्री आशीष भार्गव भी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।सोनाग्राफी के विशेषज्ञ नियुक्त नहीं से भी समस्याएं आ रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की विशेष पहल रंग लाई जिससे जिला अस्पताल में निजी अस्पताल के सोनाग्राफी संचालकों का निरंतर आना शुरू हुआ। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह सकारात्मक पहल समन्वित प्रयास की साझेदारी से ही सफल हो रही है।जिला अस्पताल में रोस्टर बनाया गया उसमें अलग अलग डाक्टर आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें डॉ सुनीता पांडे, डॉ वसुधा तिवारी, डॉ श्रुति मालवी, डॉ अनुपमा सेठा, डॉ सविता मुकासी, डॉ मलय जायसवाल, डॉ रूचि सक्सेना, डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ ऋषिकांत दुबे, डॉ धनंजय हर्णे, डॉ वर्षा खंडेलवाल, डॉ ईशान श्रीवास्तव, डॉ राहुल पोटपोसे डॉ नितिन जैसवानी डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ बनर्जी का सोनाग्राफी में विशेष सहयोग मिल रहा है।जिन मरीजों का समय पर सोनाग्राफी हो गई है। उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। उन्होंने खुशी जाहिर की है। जिनमें माखन नगर जनपद क्षेत्र के नसीराबाद की रजनी बलवंत, नर्मदापुरम की रीना कटारे, और रमा मुकेश सहित अनेक महिलाओ ने जिला प्रशासन व डाक्टरों के द्वारा समय पर की जा रही सोनाग्राफी से संतुष्ट होकर खुशी जाहिर की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.