नर्मदापुरम। जिले के ऊर्जावान पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी पराग सैनी एव ट्रेफिक डीएसपी संतोष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में कोतवाली और देहात थाना पुलिस के द्वारा शहर मै पैदल मार्च निकाला गया।जिसमे कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम रजक और देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
*🌈💫पुलिस अफसरों की मौजूदगी मे शहर मे पुलिस ने निकाला पैदल मार्च*
December 21, 2022
0