Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫अमृतसर-नांदेड़-अमृतसर के मध्य चलेगी दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन*

नर्मदापुरम।रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अमृतसर- नांदेड़- अमृतसर के मध्य दो-दो ट्रिप एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 04640 अमृतसर- नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.12.2022 एवं 23.12. 2022 को अमृतसर स्टेशन से 04.25 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई पहुँचकर, 20.00 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.10 बजे रानी कमलापति पहुँचकर, 00.15 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर, 01.50 बजे इटारसी पहुँचकर, 01.55 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 09.50 बजे अकोला पहुँचकर, 10.10 बजे अकोला से प्रस्थान कर, 15.20  बजे नांदेड़ स्टेशन पहुँचेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04639 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 23.12.2022 एवं 24.12. 2022  को नांदेड़ स्टेशन से 23.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04.40 बजे अकोला पहुँचकर, 04.50 बजे अकोला से प्रस्थान कर, 11.50 बजे इटारसी  पहुँचकर, 12.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 13.50 बजे रानी कमलापति पहुँचकर,13.55 बजे रानी कमला पति से प्रस्थान कर, 18.35 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई पहुँचकर, 18.40 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 09.30 बजे अमृतसर स्टेशन पहुँचेगी।कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल- 20 डिब्बे रहेंगे।गाड़ी के हाल्ट-  रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बियास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अम्बाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, नई दिल्ली, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना  लक्ष्मीबाई, रानी कमलापति, इटारसी, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेकन, बसमत एवं पूर्णा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।यात्रीगण कृपया यात्रा से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.